कोरबा/पाली :- सराईपाली खदान में विभिन्न ग्रामों के सरपंच के साथ सराईपाली प्रबंधन के अधिकारियों ने बैठक कर गर्मी के दौरान ग्रामों में जल की आपूर्ति की माँग को लेकर उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में मीटिंग की गई।
सराईपाली खदान में जल की आपूर्ति की माँग
मीटिंग के दौरान कीर्ति सिंह,राजकुमार,सत्यनारायण पैकरा एवं रामरतन जो कि विभिन्न ग्रामों के सरपंच उपस्थित थे। एवं सराईपाली प्रबंधन की और से एस.एस.चौहान, उपक्षेत्रीय प्रबंधक,आर के दुबे,कार्मिक प्रबंधक,वीके शर्मा,सिविल इंजीनियर,हर्षल श्रीवास,नोडल अधिकारी (भू-राजस्व) एवं जीतलाल बींझवार उपस्थित रहे ।
strike : छत्तीसगढ़ सरकारी समिति का 3 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
मीटिंग में विभिन्न ग्रामों के सरपंच के साथ सुचारू रूप से जलापूर्ति हेतु विस्तृत चर्चा एवं इस दौरान सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।