कन्या मिडिल स्कूल में विकासखंड स्तरीय शाला

तखतपुर : विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सह नेवता भोजन का आयोजन कन्या मिडिल स्कूल तखतपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, भाजपा नेता दिनेश राजपूत पार्षद नैन लाल साहू कोमल ठाकुर कैलाश देवांगन शिव देवांगन अमित मंदानी वरुण सिंह दिलीप तोलानी श्रीमती शिप्रा सामुएल संदीप साहू नरेंद्र रात्रे संतोष कश्यप प्रमोद ठाकुर सहित अन्य रहे।

नेवता भोजन का आयोजन कन्या मिडिल स्कूल तखतपुर में

कार्यक्रम में नव प्रवासी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया और गणेश और पुस्तक वितरित की गई इस अवसर पर राजू सिंह क्षत्रिय ने कहा कि बच्चों के लिए यह एक ऐसा अवसर है जब उन्हें शिक्षा से सुगमतापूर्वक कैसे जोड़ा जाए। और उनका विद्यालय के प्रति आकर्षण कैसे हो।

उनका लगाव कैसे बना रहे। वह पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत रहे इसे हम इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को संदेश दे रहे हैं। कृष्ण कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रही है और सभी शालाओं में बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिले उन्हें बुनियादी सुविधा मिले और गुणवत्ता आधारित शिक्षा मिले इसके लिए काम कर रही है। प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है। वहीं उन्होंने प्रार्थना भवन मंच सेड एवं पेयजल व्यवस्था के लिए विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा की जानकारी दी।

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शासकीय माध्यमिक शाला मुरली में शाला प्रवेश उत्सव

अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने कहा कि पहले बच्चों को स्कूल के नाम से डराया जाता था पर अब उनके प्रवेश को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और सोंच मे परिवर्तन लाकर बेहतर माहौल और वातावरण तैयार किया जा रहा है ताकि बच्चा खुशी-खुशी विद्यालय में आए और शिक्षा ग्रहण कर एक नए समाज की रचना करने में अपना योगदान दे सके।

दिनेश राजपूत में कहां की शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा बच्चों को शिक्षा देने में लगे और इस बात का भी ध्यान रखें की विद्यालय में अध्ययन के दौरान बच्चे किसी भी ऐसी चीज का सेवन न करें जो उनके लिए हानिकारक हो। स्वागत भाषण विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम के अंत में नेवता भोजन का आयोजन किया गया इसमें सभी अतिथि शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

संचालन दिनेश दुबे और आभार प्रदर्शन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र शुक्ला श्रीमती संगीता कोसरिया एसके पांडे डी कुंजाम मौसमी राबिनसन धर्मपाल बघेल हीरालाल जांगड़े प्रेमलाल जायसवाल अशोक पांडे बल्लभ रजक मनोज पवार राम भुवन यादव अमरदीप शर्मा नितेश सिंगरौल बलिराम रात्रे प्रकाश शर्मा विमल शिवने गेंदा उपाध्याय विनोद शर्मा अनिल शर्मा राजेंद्र नामदेव सतीश जायसवाल राम मूरत कौशिक अशोक क्षत्रिय, आर आर दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *