अनशन पर बैठी विधायक चातुरी ने प्रशासन को दी 15 दिन की मोहलत

महासमुंद। सरायपाली गौरव पथ निर्माण में अनियमितता, क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और अमृत जल जीवन मिशन में लेट लतीफी को लेकर कर नाराज सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद नेशुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय आमरण अनशन कर विरोध जताया। एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन में उनके समर्थन में सरायपाली के नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 201 किलो ग्राम गांजा बरामद

नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाली भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण सरायपाली में हो रहा गौरव पथ निर्माण में डिवाइडर की ऊंचाई 3 तीन फीट निर्धारित है पर डेढ़ फीट ही निर्माण कर खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है। श्रीमती नन्द ने कहा कि गौरव पथ निर्माण में की जा रही इस अनियमितता की कलेक्टर से लिखित शिकायत की है बावजूद अनियमितता में अब तक किसी प्रकार से कोई सुधार नहीं किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में आएदिन हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है।

व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विधुत विभाग के अफसरों को कई बार अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके वे भी इस पर ध्यान नहीं है जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शासन ने क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए अमृत जल जीवन मिशन के तहत करोड़ो रूपए की राशि स्वीकृत की है। पर इसके बाद भी अफसरों द्वारा इस कार्य को गति देने की बजाए लटका कर रखा गया है और लेट लतीफी कर जनता को परेशान किया जा रहा है।

15 दिन मांग नहीं हुई पूरी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन

विधायक श्रीमती चातुरी नन्द ने जिला प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि उनका आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है। गौरव पथ निर्माण में अनियमितता, बिजली कटौती और अमृत जल जीवन मिशन कार्य को मांग के अनुरूप करने के लिए जिला प्रशासन को 15 दिवस का समय दिया है। उक्त दिवस के भीतर मांगे पूरी नही होने पर वे 16 दिन से उक्त मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन के लिए आमरण अनशन पर बैठ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *