कोरबा/पाली :- कृषि विभाग पाली जिला कोरबा द्वारा ग्राम-पुलालीकला विकासखंड-पाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत श्रीविधि धान प्रदर्शन हेतु तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम विधायक, विधानसभा क्षेत्र-पाली-तानाखार मुख्य अतिथि,विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,विशेष अतिथि,नारायण सिंह राज सभापति कृषि स्थाई समिति पाली की उपस्तिथि में बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधायक मरकाम द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुऐ उपस्थित कृषको को उन्नत तकनीक अपनाकर खेती करने की सलाह दी गई।
अनशन पर बैठी विधायक चातुरी ने प्रशासन को दी 15 दिन की मोहलत
पुलालीकला विकासखंड-पाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर जगत द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज और संतुलित खाद का उपयोग करने की सलाह दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि,उमाशंकर कश्यप विधायक प्रतिनिधि,श्रीमती जामबाई श्याम विधायक प्रतिनिधि,गोगपा नेता कमल दास,जी पी डिक्सेना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली,ए.के.मरकाम एवम अजय सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम पुलालीकला,नवापारा और नानपुलाली के कृषकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।