एफएलएन के तृतीय चरण में मामाभांचा जोन स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

 सरायापाली/ राज्य शैक्षिक ,अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार विकासखंड बागबाहरा में ममाभांचा जोन 02 में जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण तृतीय चरण का समापन हुआ।

ज्ञात हो कि विकासखंड बागबाहरा को तीन जोन में विभाजित कर प्रशिक्षण लिया जा रहा था।प्रशिक्षण में कुल 510 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें बागबाहरा को 3जोन में विभाजित करके प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा था। ममाभांचा जोन में डीआरजी परमानंद निर्मलकर,सालिक राम साहू और तोषण गिरी गोस्वामी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया ,

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सत्र 2026- 27 तक बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। जिसके अंतर्गत शिक्षण विधियों में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं इन परिवर्तनों में अब कक्षा एक से तीन तक के बच्चे अभ्यास पुस्तिका से कार्य करेंगे शिक्षक सुगमकर्ता की भूमिका में होगा और वह शिक्षक मार्गदर्शिका की मदद से पाठ्यपुस्तक,अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करेंगे अब आगामी समय में होने वाले शाला निरीक्षण भी इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाना है।

एफएलएन के 3 चरण में

प्रशिक्षण में शिक्षकों को गतिविधियां भी कराई गई , जिससे उनमें प्रशिक्षण के विषयो को लेकर समझ स्थाई हो सके ।जिसके अंतर्गत परिचय एवं ऑनलाइन पूर्व आकलन। NCF-FS 2022 भाषा शिक्षण के लिए सुझाए गई संतुलित भाषा शिक्षण पद्धति, 4 ब्लॉक मॉडल और शिक्षण की रणनीतियां। भाषा की अभ्यास पुस्तिका, पाठ्य-पुस्तक एवं शिक्षक संदर्शिका से परिचय, उपयोग करने की रणनीतियाँ, एवं आपसी सामंजस्य को समझना। मौखिक भाषा विकास।डिकोडिंग के प्रचलित तरीकों पर चिंतन और गतिविधियाँ।एफएलएन कक्षाओं में पठन विकास की कार्य योजना एवं गतिविधियाँ। शुरूआती लेखन एवं उच्चस्तरीय लेखन आकलन, पुनरावृत्ति और रेमिडियल कार्य प्रशिक्षण केवल राम टंडन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन में आयोजित किया।

अनशन पर बैठी विधायक चातुरी ने प्रशासन को दी 15 दिन की मोहलत

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस विकास खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया उनके द्वारा शत प्रतिशत शाला में एफएलएन की विधियों से कक्षा अध्यापन करने समस्त प्रतिभागी को निर्देशित किया गया । उनके द्वारा शिक्षक की भूमिका पर भी बात की गई। साथ में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामता मन्नाडे द्वारा समय में शाला संचालन करने,मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता युक्त मिले इन बातों पर ध्यान देने की बात कही गई।

बागबाहरा जोन से प्रभारी विजय कुमार साहू, सीएसी रुपेश कुमार साहू एवं शिक्षक रिंकल बग्गा, मामा भांजा जोन से सालिक राम साहू जोन प्रभारी,परमानंद निर्मलकर सीएसी एवं शिक्षक तोषण गिरी गोस्वामी और कोमाखान जोन से गैंदलाल यादव जोन प्रभारी,मोहिंदर पाढे सीएसी एवं शिक्षक पुष्कर पटेल मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं कार्यक्रम के एसआरजी डोमार दास वैष्णव हैं इस कार्यक्रम में उनका निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

पुलालीकला में बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रशिक्षण ब्लेंडेड मोड में पहले 5 दिवसीय ऑनलाइन फिर 4 दिवसीय ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से अभ्यास पुस्तिका पर कार्य कैसे करें,नवाजतन,जादुई पिटारा, ई जादुई पिटारा पर समझ बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण की सघन मॉनिटरिंग जिला द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। तृतीय चरण के समापन के पश्चात अब शिक्षक अपने अपने शाला में एफ एल एन के लक्ष्यों को प्राप्त करने कार्य करेंगे।एफएलएन प्रशिक्षण के समापन के बाद सभी शिक्षकों को संकल्प दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *