डोंगरगांव/ नगर को हरा भरा करने हमर हरियर डोंगरगांव अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सर्व प्रथम बीटीआई गार्डन में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम ने बताया कि इस अभियान में हम आगे भी मटिया में वृहद पौधरोपण कर हरियाली की ओर आगे बढ़ेंगे इसके लिए सभी समाज, व्यापारी, आम जन के अलावा अधिकारी कर्मचारी, विभाग भी उत्साह पूर्वक जुड़ कर काम कर रहे हैं l
बीटीआई के छात्रों को ने ली जिम्मेदारी
रामलला दर्शन को जनपद पंचायत नगरी से तीर्थ यात्री हुए रवाना
पौधरोपण के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी उसे बड़ा करने और उसकी देख रेख की होती है जिसके लिये बीटीआई के विद्यार्थियों ने इसकी जिम्मेदारी उठाई है जिससे पोधों की देखभाल सही ढंग से हो सके
एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम, तहसीलदार प्यारेलाल नाग, थाना प्रभारी उपेंद्र शाह,बीईओ आर एल पात्रे, एबीईओ रश्मि ठाकुर, सीएमओ दादू सिंह पाल, प्राचार्य बीटीआई डोंगरगांव मुकुल साव, मास्टर ट्रेनर गजेंद्र हरिहरनो, अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, दिनेश गांधी, रामकुमार गुप्ता, पार्षद डिकेश साहू, सिद्दीक बडगूजर,दीपक देवांगन , बीटीआई के छात्र, स्वच्छता दीदी की टीम सहित नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे