नगरी/ विकास खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर कलस्टर अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत लिखामा में आयोजित किया गया जिसमें जनपद पंचायत नगरी के सभा पति मन्नू यादव ने कहा कि सासन की योजना को अंतिम व्यक्ति व गावों तक पहुंचे और विकास की राह आसान हो इसके लिए ऐसा आयोजन दुरस्त जगहों में आयोजित करना सासन की मंशा है।
खंड स्तरीय अधिकारियों ने अपनी, अपनी विभागीय योजनाएं के बारे मैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी पी एम जनमन आवास हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग के सहयोग से निशुल्क फलदार पौधे वितरित किए गए इस जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सभा पति मन्नू यादव, जनपद सदस्य यामनी ध्रुव, सरपंच श्रीमती सोंनराज वट्टी , सरपंच घुटकेल जगेश्वर ध्रुव, सरपंच मैनपुर भुनेश्वरी नेताम ,
भाजपाईयों ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन
अनुविभागीय अधिकारी पवन कुमार प्रेमी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद नगरी विमल कुमार साहू, एस, डी, ओ, आर, ई, एस, शिव सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी आयुष झा, एन के बागडे , आनंद साहू, आर एस नेताम, स्वेता वर्मा, टी डी कश्यप, तुलसी चंद्राकर, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्र के ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ