साइबर अपराध के प्रति

तखतपुर : साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति आमजन को सजग करने के लिए तखतपुर पुलिस ने गुरुवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया।

इसके तहत थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनको बचाव के तरीके बता कर विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया, ताकि वे किसी भी साइबर क्राइम का शिकार ना बन सके। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।

जागरूकता अभियान : स्कूलों में बच्चों को साइबर अपराध के प्रति पुलिस ने किया जागरूक

साइबर अपराध के प्रति

बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियां जुटा लेते हैं। उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाते हैं। वो उनकी निजी फोटो बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं।

DFO को हटाने आंदोलन की चेतावनी, जानिए पूरा मामला 

ऐसे में विद्यार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य निर्धारण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने की प्रेरणा दी। कहा कि मौजूदा परिवेश में सब कुछ आनलाइन हो रहा है। इससे एक तरफ जहां लोगों का काम काफी आसान हो गया है, वहीं दूसरी तरफ साइबर सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर मुद्दे सामने आ रहे हैं।

कंप्यूटर के इस युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का एक मात्र उपाय लोगो में जागरुकता लाना है। इस अवसर पर थाना स्टाफ से आकाश निषाद राजकुमार श्याम, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन सुरेंद्र यादव सहित शिक्षक गण व सेजेस प्राचार्य मौसमी रॉबिन्सन मोहम्मद आबिद अंसारी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *