बिलासपुर/ फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का निर्वाचन दिनांक 6 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे प्रार्थना भवन जल संसाधन परिसर बिलासपुर में प्रांतीय पर्यवेक्षक इं .शिशिर वर्मा वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष एवम इं.पी.के. एस.चंदेल प्रांतीय महामंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें इं.ब्रह्मानंद ओझा अध्यक्ष , इं. आर. ए.खान उपाध्यक्ष , इं.राजेश मित्तल महामंत्री, इं.उमाकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए ।
फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का निर्वाचन
सम्मेलन में इं. एल.के. गहवई प्रांतीय संरक्षक, राजेंद्र दबे, राजेंद्र दीक्षित , टी. आर. देवांगन, रवि मोहन, अनिल सोनी, आर. के .सक्सेना, एस. आर.धीवर , सुनील राय , एस. पी.मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, व्ही. के.खरे , मानस राठौर , डी. पी.सक्सेना , जी.के. फतनानी, राजीव नयन शर्मा , सुभाष भामरी, बी. एन.उपाध्याय , एस.के दास, आर. पी.टंडन , मतीन खान , राम कुमार राठौर, आर. एस. राठौर, पी. डी. अग्रवाल, ओम हरी मिश्रा, यशवंत लाल देवांगन , अरुण पांडे, डी. पी.दुबे, एच. एस.साहू, एच. जी. अग्रवाल,
साइबर अपराध के प्रति जागरुकता में ही बचाव : देवेश सिंह राठौर
जे.के.सेन , के.के.शुक्ला ,राजेश द्विवेदी, श्याम बंधु बरेठ , प्रकाश चन्द्र साहू , के. वी.देवांगन , पी. एल.वर्मा, एच. आर. नागर, आर. पी.ओझा, अशोक साहू, अरुण राय, चंद्रहास शुक्ला, दिवाकर चंदेल, जी. आर.देवांगन , के. एस.मरकाम , आर. के.सिंह, पी. आर.साहू, ए. एस.भारद्वाज, आर. डी.चेलक, ए. के. श्रीवास्तव, वी के एस ठाकुर, आर के मानसर, एस के भोंसले, एम के पाठक, डी के एस क्षत्री आदि बिलासपुर जिले के सभी सेवा निवृत डिप्लोमा अभियंता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डिप्लोमा अभियंता संघ के पदोन्नत अभियंता समिति के प्रांतीय अध्यक्ष इं डी.जायसवाल कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया