नगरी / प्रदेश काग्रेस कमेटी के आव्हान पर बढती बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन कर राज्य के भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली वही कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विधायक अंबिका मरकाम ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा की भाजपा की सांय सांय सरकार आज आम जनता व किसानो की विरोधी साबित हो रही महगाई अपने चरम सीमा को पार कर रही है
अब आम लोगो को मोबाईल फोन की तरह बिजली मिलेगी रिचार्ज कराओ बिजली पाओ यहा आपके यहा देखने कोई नही आयेगा बिजली कर्मचारी भी नही आयेगे मिटर भी अब चेन्ज करेगे जहा सबसे ज्यादा किसान और गरीब उपभोक्ता ही इसका शिकार होगे पहले जब काग्रेस का शासन काल था तो दो तीन दिन पहले आम लोगो को सूचना दी जाती थी की अमुख समय से अमुख समय तक बिजली बंद रहेगी निर्माण कार्य या फाल्ट सुधारने का कार्य चल रहा है
आज तो आम लोगो को मालूम ही नही रहता और बिजली बंद हो जाती है वोल्टेज भी ऐसा रहता है की मोटरपंप नही चल पाते आज खण्ड वर्षा के चलते किसान पानी के लिये तरस रहे जहा खेतो मे बोर भी सिर्फ दिखावा ही रह गया पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने राज्य सरकार पर भड़ास निकालते हुऐ कहा की आज भाजपा सरकार गरीब वर्ग की विरोधी हो गई भूपेश बघेल सरकार ने गौठान बना कर गाव के लोगो को रोजगार दिया गोबर खरीदी की इससे गरीब वर्ग आत्मनिर्भर बन रहे थे
श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव
इस योजना को भी बंद कर दी और कई योजनाओ को बंद दिया ये पैसा हम जनता की है जिसे सरकार आम जनता को ही समृद्ध करने दे रही थी मगर ये भाजपा सरकार को रास नही आ रही इसलिये अब रोजगार भी छिन रही आज क्षेत्र मे शिक्षको की कमी ऐसे मे बच्चो को अच्छी शिक्षा भी नही मिल पा रही जब तक आदिवासी क्षेत्र के बच्चे पढेगे नही तब तक आगे कैसे बढेगे भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित कर गरीब वर्ग को अच्छी शिक्षा देने योजना निकाल मगर आज देखो आत्मानंद स्कूल भी राजनिति का शिकार हो रहा है
जहा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से धरनाप्रदर्शन प्रभारी योगेश लाल , ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू , अखिलेश दुबे , कैलाश प्रजापति , पूर्व विधायक अशोक सोम , अंजोर निषाद , रवि ठाकुर, भानेन्द ठाकुर , खम्मन साहू, सन्नी मरकाम , मयंक ध्रुव, प्रमोद कुजाम , आसीफ खान , लखन लाल ध्रुव, अख्तर खान , निरज साहू, राजेन्द्र ठाकुर, कुश , डिगेश्वर सिन्हा व काफी संख्या मे काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे