पढ़ाई तिहार और शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

नगरी/ संकुल केंद्र देवपुर (N)के प्राथमिक शाला बिरनपुर में प्रवेश उत्सव का आयोजन शिक्षा में उन्मुखीकरण करने तथा माता को शाला में जोड़कर शाला को बेहतर विकास की दृष्टि से दिनांक 2-7- 2024 को पढ़ाई तिहार और शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया

इसमें स्कूल के सभी प्राथमिक विद्यालय और संबंधित पालक बालक शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ,विशेष अतिथि पवन कुमार प्रेमी एसडीम नगरी,BRC आर एल साहू,एस एमसी के अध्यक्ष परसराम चौधरी, शिक्षाविद भानेंद्र सुरेशा जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ,प्रभारी प्राचार्य श्री के एल गंजीर,संकुल समन्वयक देवपुर

बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन

श्री अतुल कुमार ध्रुव, प्राथमिक शाला देवपुर से सहायक शिक्षक हेमशिखा साहू, मनीषा देवदास ,प्राथमिक शाला दुगली से प्रधान पाठक श्रीमती छनिता साहू, सहायक शिक्षक अंजलि यदुराज, प्राथमिक शाला मुकुंदपुर से प्रधान पाठक पुष्पा ध्रुव, प्राथमिक शाला अमली पारा से लता चाणक्य, प्राथमिक शाला बोध सेमरा से सहायक शिक्षक श्रीमती भारती ठाकुर, प्राथमिक शाला देउरपारा से सहायक शिक्षक महेश्वरी साहू ,ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व स्मार्ट माता, वर्तमान स्मार्ट माता एवं कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। पालकों में श्रीमती पार्वती साहू पूर्व स्मार्ट माता बिरनपुर द्वारा मोहक गीत पढ़ाई तिहाड़ से संबंधित प्रस्तुत किया गया पूर्व विधायक, एसडीएम सर ,जनपद अध्यक्ष, शिक्षाविद् सर के उद्बोधन से पालकों शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया BRG श्रीमती छनिता साहू द्वारा पढ़ाई तैयार के बारे में जानकारी दी गई।

संस्था प्रमुख शशि कला बैरागी सहायक शिक्षक पियूष साहू सहायक शिक्षक शैलेंद्र चंचल चाणक्य द्वारा कार्यक्रम की पूर्व तैयारी की गई अंगना में शिक्षा से संबंधित 9 काउंटर लगाया गया था प्रत्येक काउंटर में शालाओं से नियुक्त किए गए शिक्षिकाओं द्वारा माता को बताया गया कि घर में काम करते हुए बच्चों को शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल की समस्त शिक्षिकाओं एवं एसएमसी के उपाध्यक्ष टीकाराम राम ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन श्री तीरथराज अटल सर व्याख्याता देवपुर द्वारा किया गया। अंत में सभी को स्वल्पाहार बच्चों को खीर पूड़ी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *