छत जर्जर, घटना होते होते बचा

नगरी/ शासकीय माध्यमिक शाला कन्या परिसर दुगली छत जर्जर हो जाने से इसकी छत कमजोर हो गई है, बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी टपकने लगता है इसी कारण छत का प्लास्टर भी गिर रहा है

छत जर्जर, घटना होते होते बचा

शुक्रवार को घटना होते होते बच गया प्रथम कालखंड में सुबह लगभग 11:00 इतिहास के शिक्षक डीएन साहू , पढ़ रहे थे तभी अचानक कक्षा 12वीं कला का छत पर लगा प्लास्टर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया हालांकि इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ प्लास्टर गिरने की घटना से छात्राएं डरी रही हुई है ,

बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन

उसके के कक्षा निचे में बैठने को मजबूर है तथा प्राचार्य कक्ष ऑफिस कक्ष , एवं कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं का हालत ऐसी ही खराब है , 2 साल से विभाग की अधिकारियों को सूचना देने पर भी अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं करवा रहे , कोई भी बड़ी घटना ना हो इसके लिए पालक चिंतित है , इसकी सूचना‌ व्याख्याता श्री देवानंद साहू, एवं मुकेश साहू ने कहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *