नगरी – संकुल केंद्र अमालीअंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का आह्वान किया गया था ।इसके परिपालन में शाला परिसर गोरेगांव में वृक्षारोपण के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राएं /शिक्षकगण व अतिथियों द्वारा एक-एक पेड़ लगाया गया ।व उनके संरक्षण करने हेतु शपथ लिया गया।
शा. हाई स्कूल तुमड़ी बहार मे पालक समिति बैठक
पौधारोपण कार्यक्रम में मालती बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गोरेगांव मुख्य अतिथि थे। नेमीचंद साहू ने अध्यक्षता की ,विशिष्ट अतिथि पर ऊ राम यादव, दुर्गेश नंदन ध्रुव, योगेश मंडावी थे। शाला परिसर ,पंचायत भवन ,वैलनेस केंद्र गोरेगांव में आज वृक्षारोपण किया गया ।
आज शिवांश ध्रुव पिता झानेंद्र ध्रुव के सुपुत्र के प्रथम जन्म दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं व अतिथियों को न्योता भोज कराया गया ।जिसमें खीर पूरी ,दाल ,चावल, सब्जी व केला परोसा गया।
कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए एवं उसे उसके संरक्षण करने का संकल्प लिया। पेड़ पौधे हमें प्राण वायु देते हैं हम इनका बचाव करें ।कटाई होने से बचाए। सभी लोग अपने जन्म दिवस के अवसर पर छायादार फलदार, फूलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग प्रदान करने को अपील किया गया है।
उक्त अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, ईश्वरी ऐल्मा,गंगा यादव, संगीता देवांगन सी एच ओ वैलनेस सेंटर गोरेगांव शाला नायक गीतांजलि सार्वा व उप शाला नायक धारनी साहू उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक के पी साहू ने किया।