
बिलासपुर/ साइंस कॉलेज मैदान सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर की पावन धरा पर पवित्र श्रावण मास में विशाल श्री शिव महापुराण का आयोजन विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की शाखा बिलासपुर द्वारा रखा गया है ।जो कि दिनांक 25 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक नित्य शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक चलेगी।
जिसमें कथा का वाचन विश्व विख्यात परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से होगा ।परम पूज्य बापूजी विगत कई वर्षों से बिलासपुर की पावन धरा पर कथा का वाचन करते आ रहे हैं ,और इस वर्ष भी सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की पावन कथा शिव महापुराण का वर्णन करेंगे । कथा को लेकर आयोजन समिति द्वारा बड़ी जोर-तोड़ से तैयारी की जा रही है ।
संपूर्ण नगर में कथा का व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है। साथ ही बहुत विशाल पैमाने पर ग्राउंड में भी वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रोताओं के बैठने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाएगी कथा में नित्य नए-नए उत्सव मनाए जाएंगे । और सभी को मंत्र मुक्त करने वाला संगीत भी कथा के माध्यम से हम सभी को सुनाई देगा ।
आयोजन समिति में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रिंस भाटिया,पंडित मनोज तिवारी, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, राम नारायण राठौर, अभिनव तिवारी, कन्हैया सिंह ठाकुर, अजय सिंह, गजेंद्र सिंह, संतोष साहू, नरेंद्र यादव, आदि लोग कथा की तैयारी में लगे हुए हैं ।ट्रस्ट की पदाधिकारी द्वारा संपूर्ण बिलासपुर नगर की जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा में उपस्थित होकर कथा रसपान करने के लिए आग्रह किया गया l