4 लाख का मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन

नगरी/ धमतरी जिले की अंतिम छोर ग्राम पंचायत ठेन्ही के आश्रित गांव अर्जुनी में माध्यमिक शाला संचालित हो रहा है वही शासन की ओर स्कूल मरमत के लिये वर्ष 2024 मे मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूल, मरमत शौचालय मरमत , किचन मरम्मत के लिए से 4 लाख स्वीकृत हुई थी जिसमे जनपद पंचायत नगरी के आर्यस विभाग टेंडर निकला गया था

कोरबा जिले में सर्पदंश से 2 की मौत, एक की हालात गंभीर

मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत  हुआ था मरमत

आर्यस विभाग स्कूल मरमत, शौचालय मरमत, किचन सेट, मरम्मत कार्य ठेकेदार दिया गया था साथ वही स्कूल भवन, शौचालय, किचन सेट की मरम्मत कार्य कराया गया है मगर स्कूल सत्र प्रारंभ एक ही माह होने जा रहा है बारिश आरंभ कुछ दिन हो रहा है जिसमे माध्यमिक शाला अर्जुनी में पूरे दीवार के चारो ओर में पानी का रिसाव हो रहा है साथ ही वही बिजली का बोर्ड लगा अंदर उसे दीवार पर भी रिसाव हो रहा है

4 लाख का मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन

बिजली का बोर्ड लगा दीवाल लगे दीवाल पर करंट आने से कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है वही ही दीवाल उसकी दरवाजा के नीचे पानी चिपकता दिखाई दिया वही कमरे के अंदर नीचे टाइल्स गुणवत्ता विहीन दिखाई दे रहा है भवन डेंटिंग पेंटिंग बाहर से आकर्षक तो दिख रहा है मगर रूम में अंदर से पानी का रिसाव हो रहा है शौचालय मे दरवाजा नया नहीं लगाया गया वही शौचालय में दरवाजा पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है साथ नल कनेशन भी टुला पड़ा है

आखिरकार ठेकेदार द्वारा 4 लाख रुपए का क्या काम किया गया दिखाई नहीं दे रहा है ठेकेदार द्वारा लीपा पोती कर दिखाई दे रहा है स्पट दिखाई दे रहा है

सरपंच ठेन्ही श्रीधन सोम से जानकारी में बताया उक्त कार्य टेंडर वर्क है मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से टेकेदार द्वारा करवाया गया है उक्त कार्य के लिए संबंधित विभाग द्वारा करवाया गया है

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीके साहू ने से जानकारी पर बताया गया मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत भवन मरमत शौचालय मरम्मत किचन सेट के लिए 4 लाख स्वीकृत हुई थी जिसका के निर्माण विभाग जनपद पंचायत आर्यस के द्वारा किया गया है जो भी समस्या हो रही तो संबंधित विभाग को जानकारी देकर पुन मरम्मत कार्य को करने की बात कही गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *