भीमा में अमित भारद्वाज

एण्डटीवी के आगामी शो ‘भीमा‘ के दो दिलचस्प प्रोमोज लॉन्च होने के बाद से ही इसे बड़ी तारीफ मिल रही है। अमित भारद्वाज जिन्हें बेहतरीन एक्टिंग और स्क्रीन पर अपनी दमदार मौजूदगी के लिये जाना जाता है, वह भी काफी तारीफें बटोर रहे हैं। ‘भीमा’ का सफर दिलचस्प और जज्बाती होगा, खासकर इसलिये, क्योंकि अमित भारद्वाज भीमा के पिता मेवा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।

एण्डटीवी के इस सोशल ड्रामा में भीमा के पिता मेवा का किरदार निभाने से उत्साहित अमित भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैं भीमा के कलाकारों में शामिल होकर और ‘भीमा’ के पिता मेवा की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। सार्थक और मनोरंजक शोज में काम करना हमेशा एक एक्टर की इच्छा होती है और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मेवा का किरदार मुझे अपनी एक्टिंग की यात्रा में नये आयाम खोजने का बेहतरीन मौका दे रहा है। इससे टेलीविजन के दर्शकों के साथ मेरा जुड़ाव भी मजबूत होगा।’’

सोनी सब के ‘वंशज’ में, मेरी और अमरजीत की कई खूबियाँ मिलती-जुलती हैं-सुदेश बेरी

मेवा के किरदार के बारे में बताते हुए अमित ने कहा, ‘‘मेवा एक बेहद विनम्र और मासूम इंसान है, जो दूसरों के प्रति संवेदना रखता है। वह मदद का हाथ बढ़ाने के लिये हमेशा तैयार रहता है। मेवा के पास स्नेह और समानुभूति है। गांव की मुखिया कैलाशा बुआ के घर वह एक मजदूर का काम करता है। उसकी कमजोरी यह है कि वह अन्याय के खिलाफ बोल नहीं पाता है।’’

अमित भारद्वाज इस शो की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं और अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम के पेशेवर, रचनात्मक और प्रतिबद्ध होने से यह शो काफी सफल रहेगा। हर दिन मजेदार होता है, क्योंकि सेट का माहौल सकारात्मक और सहयोगी रहता है। मैं दर्शकों के इस शो को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।’’

भीमा की कहानी के बारे में अमित ने आगे कहा, ‘‘1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित भीमा एक सोशल ड्रामा है, जिसमें एक बच्ची की कहानी है। इस शो में समान अधिकारों के लिये उसके संघर्ष दिखाये गये हैं। दर्शक फिर से उठ खड़े होने और उम्मीद की एक दमदार कहानी देखेंगे, जब भीमा परिवार, समाज और पैसों की चुनौतियों से होकर गुजरेगी।’’

अमित भारद्वाज को मेवा की भूमिका में देखिये, ‘भीमा‘ में, 6 अगस्त 2024 से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *