नगरी/ धमतरी जिले के अंतिम छोर सोदुर बाध के किनारे मुंचकुद त्रषि पहाड़ के किनारे झितराय तालाब मे डोर गाय बाधते रखे थे उसे छोड़ तेन्दुआ वही रस्सी मे फंसा सुबह गांव के महिलाओ द्वारा तालाब मे नहाने जा रहे तो देख ग्रमीण ने वन विभाग को तालकाल सुचना दी और
घर के सामने से बाइक उठा ले गया चोर सीसीटीवी में तस्वीर कैद
मौके पर वन विभाग की टीम पहुँचे साथ रेजर प्रतिभा मेश्राम वन रक्षक रामकुमार शर्मा वनरक्षक नारायण सिंह धुव से साथ पुलिस थाना मेचका प्रभारी बाजारे अपने दल बल के साथ पहुंच जेसे ही लोगों को पता चला बड़ी सख्या देखने उमड़ पड़ी भीड साथ ग्रमीणो को पास नही जाने रोकते दिखाई दिये साथ वही विभाग रेजर ने कहा कि रायपुर से रेफ्यू टीम साथ डाँक्टर टीम की आ रही ररसी मे फंसे तेन्दुआ को निकाले के लिये