रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर

बिलासपुर/  रविवार को जल संसाधन परिसर प्रार्थना भवन में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर की प्रथम मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए

जनसूचना अधिकारी को परवाह नही सूचना का अधिकार की, कार्यों की पारदर्शिता के लिए बनाया गया कानून बना मजाक

जिनमें माह में होने वाले सदस्यों के जन्मदिन/वैवाहिक वर्षगांठ पर सदस्यो का सम्मान,किसी भी सदस्य की परेशानी में सामूहिक रूप से खड़े होना,जन्मदिन पर वृद्धाश्रम,अनाथालय में जाकर सहयोग करना,पर्यावरण संरक्षण और अन्य सामाजिक कार्यों में सहयोग,स्वास्थ परिक्षण शिविर,सामूहिक पिकनिक,एवम अभियंता दिवस मनाया जाना प्रमुख थे। बैठक समापन से पूर्व दिवंगत सदस्य एस के दास के सम्मान दो मिनट का मौन रखा गया।श्री दास का निधन एक अगस्त को हुआ था एवम वो गत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हुए थे

रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर

इस बैठक में इं.आर पी शुक्ला,शिशिर वर्मा,राजेन्द्र दवे,सिद्धेश्वर पाटनवार,ब्रह्मानंद ओझा,आर ए खान,राजेश मित्तल,उमाकांत मिश्रा,राजेश दीक्षित,सतीश सराफ,मणिकांत नेमा,यू के बंजारे,राजेश द्विवेदी,एस पी मिश्रा,वी के खरे,जी के फतनानी,जी आर देवांगन,ए एस भारद्वाज,टी आर देवांगन,आई के राव,बलराम गुप्ता,पी के एस चौहान,बी के अग्रवाल,आर डी चेलक,एस सी देवांगन,ए के दिवाकीर्ति,वी के द्विवेदी,जी एस चंद्रा,रविन्द्र मिश्रा,ए के राय,एच सी वर्मा,रवि मोहन,आर के सिंह,के पी पटेल,आर के मानसर,एस एस नायक,आर पी मिश्रा,एच जी अग्रवाल,पी एल वर्मा,पी आर राव,पी सी साहू,बी एन उपाध्याय,डी पी दुबे,सुनील राय,के एस मरकाम,पी डी अग्रवाल,ए के गुप्ता,एम एम खान,के बी देवांगन,आर के राठौर,जी के देवांगन,अनिल सोनी,हरी शंकर साहू,राजेन्द्र कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *