नगरी – मां महामाया मंदिर से रवाना हुए शिव भक्तो की कांवर यात्रा कोटेश्वर धाम में किया जलाभिषेक,,, मा महामाया मंदिर से हज़ारोंशिवभक्तों की कांवर यात्रा कोटेश्वर धाम में पहुंच कर सभी ने किया जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करके अपने एवम् झेत्रवासी यों के लिए मांगा आशीर्वाद इस असर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत नगरी के सभापति मन्नू यादव ने कांवर लेकर पैदल यात्रा करते नेतृत्व किया।
तेदुआ ररसी मे फंसा देखने उमड़ पड़ी भीड
साथ में शिव भक्तो के द्वारा भगवान शिव का रूप धारण कर रखा था जो पूरे यात्रा का मनमोहक नृत्य करते हुए अपनी कला से मनमोह लिया महा माया मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मन्नू यादव सभापति नगरी, श्रीमती मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत, सरपंच आमाली जग्गनाथ कश्यप, गोरेगांव मालती धुव्र, शिवदयाल साहू आसीस नाग, धनसीग साहू, तुकाराम साहू, शेखर यादव, नारायण साहू, सहित हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने बड़े श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक किया,
पुलिस थाना नगरी के द्वारा पूरे यात्रा को सफल बनाने में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की कोटेश्वर धाम के समिति के सदस्यों केद्वारा भगवान शिव के भक्त जनों का श्री फल के साथ प्रदान करसुवागत किया समिति के अध्यक्ष अर्जुन मरकाम, मदन नाग, तुकेस्वर साहू, नंदलाल, सहित सदस्यों ने आभार जताया।