छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज ने

बिलासपुर :- डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ बीमा का नाम,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी स्कूल योजना का नाम यथावत रखने एंव क्वांटी फायबल डाटा आयोग में कुर्मी समाज की संख्या को कम बताने के सम्बन्ध में प्रदेश में जाति जनगणना कराने छःग: प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर की बैठक दिनाँक 03.08.24 में लिए निर्णय अनुसार इस ज्ञापन के माध्यम से आपकी सरकार से निम्नलिखित माँग करता हूँ

यह कि डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के नाम अब शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ बीमा योजना के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है और वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट में राशि आबंटित की गई है l आप अवगत हो कि दोनों महापुरुष छःग: के पुरोधा रहे हैं l अतः महापुरुष का नाम विलोपित कर दूसरे महापुरुष का नाम प्रतिस्थापित करना छ:ग: की संस्कृति नहीं है l

यह कि डा.खूबचंद बघेल छ:ग: राज्य स्थापना के प्रथम स्वपन दृष्टा ही नहीं बल्कि वे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी समाज सुधारक राज नेता तथा छःग: राज्य असमिता व स्वाभिमान के प्रतीक भी रहे हैं राज्य सरकार से इस कृत्य से छ:ग: की संस्कृति एंव परम्परा पर गहरा कुठाराघात हुआ है

kuri samaj 2

यह कि यदि राज्य सरकार को शहीद वीर नारायण सिंह को सम्मान देना ही है तो किसी एक महापुरुष के नाम की योजना विलोपित करने के बजाय एक नवीन योजना का नाम देकर उनकों सम्मान दे सकते हैं l

यह कि इसी तरह के शिक्षा संरचना और बुनियादी ढांचे को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कुल शुरू किया गया था जिसे भी वर्तमान सरकार द्वारा पी.एम.श्री स्कुल योजना में परिवर्तित किया जा रहा है जो कि गलत है l चुंकि स्वामी आत्मानंद जी छःग: के महानतम सामाजिक शैक्षणिक परिवर्तन करने वाले नेताओं में से एक है जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में बिताया है l

पी.एम.श्री स्कुल योजना में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी स्कूलों की बजाय अन्य स्कूलों को शामिल किया जाए न कि स्वामी आत्मानंद हिन्दी/अंग्रेजी स्कूलों को

घर के सामने से बाइक उठा ले गया चोर सीसीटीवी में तस्वीर कैद

पूर्ववर्ती छःग: सरकार ओ.बी.सी. की संख्या की गणना हेतु जो क्वांटी फायबल डाटा आयोग का गठन किया गया था इसमें कुर्मी समाज की संख्या को ओबीसी की जातियों में उपर से पांचवे क्रम में बताया गया है जो कि कुर्मी समाज को मान्य नहीं है क्योंकि यह आयोग कुर्मी समाज की संख्या का आधा अधूरा गणना किया है l अतः कुर्मी सहित सभी जातियों की जनसंख्या का सही आंकड़ों का पता लगाने हेतु बिहार राज्य की तर्ज पर छ:ग: में भी जाति जनगणना कराया जावें l

राज्य सरकार के द्वारा छ:ग: की स्वच्छ संस्कृति एंव परंपरा को दूषित करने से समस्त छत्तीसगढिया समाज के साथ कुर्मी समाज आहत हैं l

अतः राज्य शासन से छ:ग: प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर माँग करता हैं कि डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ बीमा का नाम,स्वामी आत्मानंद हिन्दी/अंग्रेजी स्कूल का नाम यथावत रखी जावे तथा छःग: में जाति जनगणना करायी जावे l कृपया उक्त पहलुओं पर संवेदनशीलता से विचार करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *