इंजीनियर ने साइबर सुरक्षा

बिलासपुर :- शनिवार को प्रार्थना भवन जल संसाधन परिसर में दोपहर 1 बजे से फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

,जिसमें हेल्पेज इंडिया नई दिल्ली के अन्तर्गत रायपुर से आए राज्य प्रमुख शुभंकर विश्वास एवम मुकेश कुमार सुरक्षा प्रशिक्षक द्वारा वृद्ध जनों के लिए डिजिटल सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया जिसमे इं एल के गहवई, शिशिर वर्मा, राजेन्द्र दवे, आर पी शुक्ला, राजीव नयन शर्मा, अनिल सोनी,अशोक साहू, सी एल धाकड, आर एस राठौर, के बी देवांगन, बी एन उपाध्याय,

के एन कश्यप, ए के गुप्ता, आर पी विश्वकर्मा, विकाश फिरके, एम पी शर्मा, बी डी एस नरबरिया, पी सी साहू, आर पी ओझा, ए के शुक्ला, के पी पटेल, रविमोहन, दिवाकर चंदेल, जी के देवांगन, एम एस राजपूत, आर के मानसर, आर के राठौर, चंद्रहास शुक्ला, एम एम खान, डी पी दुबे, एच आर नागर, बलराम गुप्ता, आर पी शर्मा, सुनील राय, अरुण कुमार राय,

जनसूचना अधिकारी को परवाह नही सूचना का अधिकार की, कार्यों की पारदर्शिता के लिए बनाया गया कानून बना मजाक

विजेंद्र कुमार अग्रवाल, जी राम, ए एम दास, आर के द्विवेदी, एस पी मिश्रा, एच एल जैन, जी आर देवांगन, एम एस चंद्रा, एच सी वर्मा, आर के मित्तल, डी जायसवाल, आर डी चेलक, मानस राठौर, मणि कांत नेमा, आई के राव, टी आर देवांगन, उमाकांत मिश्रा, आर के सक्सेना,प्रदीप मलेवार आदि ने उपस्थित रह कर प्रशिक्षण का लाभ लिया

इंजीनियर ने साइबर सुरक्षा

कार्यक्रम के दौरान तिल्दा में निवासरत सेवा निवृत्त साथी राम कुमार वर्मा के परलोक गमन की सूचना प्राप्त हुई उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम का सफल संचालन इं डी जायसवाल एवम आभार व्यक्त राजेन्द्र सक्सेना द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *