IMG 20240828 WA0027

बिलासपुर :- पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27.08.2024 के शाम थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की सेंदरी से बिलासपुर की ओर स्कूटी में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपीगण 01. अभय साल्वे पिता अरुण साल्वे उम्र 20 साल साकिन मन्नू चौक,टिकरापारा,थाना कोतवाली जिला बिलासपुर एवं 02. मुकेश गंधर्व उर्फ वैभव गंधर्व पिता बाबूलाल गंधर्व उम्र 19 साल साकिन चांटीडीह सरकंडा के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 एवं ACCESS 125 सुजुकी कंपनी का 01 स्कूटी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप,सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है। जिससे समाज अपराध से दूर रहे

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन,स.उ.नि.अजय चौरसिया,आरक्षक विजेंद्र सिंह दीपक मरावी,का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *