नगरी – भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर दिन बुधवार को कर्णेश्वर महादेव मंदिर देऊर पारा नगरी सिहावा सदस्यता अभियान को लेकर नगरी मंडल का बैठक आयोजित किया गया
अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस का प्रहार
जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन सिन्हा ने भाजपा संगठन सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को बताते हुए किस तरह कार्य करना है सदस्यता अभियान मैं सदस्य बनने है उद्बोधन मे कहा कि 2014 मे सदस्यता अभियान चलाया गया था प्रत्येक बूथ से सदस्यता 25 सदस्य बनाना है और एक प्रकिया पालन किया जाना है
सदस्यता अभियान चलाने से बूथ के गठन के साथ से लेकर जिला का गठन होता है पहले जो भी सदस्य थे वह पूरे शिथिल हो गया हैअब 3 सितम्बर से सभी को सदस्य बनना है मेरे को विशवास है जब भी भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता को जो कल्पना लेकर कार्य करते है उसे पूर्ण करते है सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सदस्य बनाने अनिवार्य होगे
जिसमे बैठक में निरंजन सिन्हा बस्तर सम्भाग सह प्रभारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा महामंत्री हृदय साहू राजेश गोसाईं जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,गोपी कश्यप,सुरेश नेताम, जितेंद्र मंडावी शुक्ला
अँचला यदु नरेंद्र सेन भानू साहू महेन्द्र सिन्हा तेज नाथ शांडिल्य सभापति सुलोचना साहू, निखिल साहू,श्यामंत बिसेन, जन्मेजय साहू,सुगन साहू,महेश साहू,पवन साहू प्रवीण गुप्ता, नागेंद्र बोरझा, नारद साहू तुलसी राम साहू, गुरुप्रसाद साहू, साधुराम साहू,कार्तिक विश्वकर्मा रूमलाल नेताम, लकेश्वर पटेल, युगल साहू,हुमन यादव, तुलसी कश्यप, रमेश साहू, आशवन कुंजाम, हरिकलाल मरकाम,
दीपेश मानिकपुरी भोज राज,उमेंद साहू,संजय सारथी चित्रांश नागवंशी,शुकपाल कुंजाम बंशी कुंजाम सुनील निर्मलकर , सन्त कोठारी अश्वनी निषाद,यश्करण पटेल,अरुण प्रजापति, मोहित मरकाम, मोहित मरकाम,नीलकमल मरकाम,मुरारी ग्वाल,भुपेश साहू, उदयराम कश्यप,शत निर्मालकर, शिशुपाल कश्यप,तेजनाथ शांडिल्य, महेंद्र सिन्हा ,मोतीलाल कश्यप, अर्जुन मरकाम,भानूराम साहू, साधुराम साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकता गण एव ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण अधिक से अधिक संख्या मेउपस्थित थे