बिलासपुर :- शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के कार्यालय का घेराव किया गया। जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि विगत महीनों से चैतन्य टेक्नो स्कूल एवं महर्षि यूनिवर्सिटी में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रम में अनेक अनियमितताओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई का मांग किया गया था।
शिकायत के बाद डीईओ द्वारा जांच समिति का गठन किया गया,जिनका आज दिनांक तक कोई भी जांच प्रतिवेदन नहीं दिया गया और ना ही इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है और ना ही आज दिनांक पर्यंत तक उक्त चैतन्य टेक्नो स्कूल एवं महर्षि यूनिवर्सिटी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई निर्णयात्मक कार्रवाई किया गया। रंजीत सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू पर लगे करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप को सत्य बताते हुए कहा कि डीईओ साहू द्वारा रुपए लेकर केवल अपने निजी आर्थिक लाभ हेतु बिलासपुर में शिक्षा का व्यापारीकरण किया जा रहा है
ऐसे दो शैक्षणिक संस्थान चैतन्य टेक्नो स्कूल और महर्षि शिक्षा संस्थान(डीएलएड)में अनेकों गड़बड़ी फर्जीवाड़ा एवं अनियमितताओं के समस्त दस्तावेज के साथ शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न करना डीईओ द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है रंजीत सिंह ने चैतन्य टेक्नो स्कूल के संबंध में जानकारी दी कि यही स्कूल जो की इसी प्रकार बिना मान्यता के चलाया जा रहा था जिसे रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित जांच कर कार्रवाई करते हुए तत्काल तालाबंदी की कार्रवाई की गई।

रंजीत सिंह ने डीईओ के कार्यालय में कभी उपस्थित नहीं होने की बात कही आज भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे,तब एनएसयूआई कार्यकर्ता और भड़क गए तथा डीईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,एनएसयूआई कार्यकर्ता भारी संख्या में डीईओ कार्यालय पहुंचे हुए थे जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झुमझटकी की घटना भी सामने आई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार अतुल वैष्णव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
