बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी हेमंत कश्यप के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 10 व्ही 3858 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वदेशी शराब भठठी के पास से चोरी हो गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कि पतासाजी की रही थी पतसाजी के दौरान सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया जिसमे आरोपी की पहचान होने तारबाहर पुलिस स्टाफ के एक व्यक्ति को चोरी की मोटर सायकल सहित पकडा गया।
जिससे कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया है।आरोपी सारंग ध्रुव उर्फ बंटी के कब्जे से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 10 व्ही 3858 कीमती 25000/ रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि गणेश राम महिलांगे एवं आरक्षक भागीरथी गेंदले, प्रेम सूर्यवंशी अरविंद कुर्रे,का विशेष योगदान रहा।