IMG 20240904 WA0141

बिलासपुर :- बुधवार को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा की पुण्य तिथि पर फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर द्वारा इं राजीव नयन शर्मा,आर पी शुक्ला,राजेश मित्तल,अरुण राय,राजेन्द्र सक्सेना के सहयोग से तेजस्वनी कन्या छात्रावास पारिजात कॉलोनी नेहरू नगर बिलासपुर में अन्नदान किया गया

IMG 20240904 WA0033

इस अवसर पर इंजिनियर राजीव नयन शर्मा,आर पी शुक्ला,उमाकांत मिश्रा,राजेश मित्तल,अरुण राय,राजेन्द्र कुमार सक्सेना आदि साथी उपिस्थित रहे ।

IMG 20240904 WA0032

तेजस्वनी कन्या छात्रावास में परिसर में गणपति महोत्सव के पहले मिट्टी गणपति बनाने की कार्यशाला आयोजित की जा रही जिसमें छात्र-छात्राएं मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं को बच्चे ने अपने हाथों से बनाए हैं तेजस्वनी कन्या छात्रावास में गणपति स्थापित करेंगे

IMG 20240904 WA0036

वे सभी बच्चों को योगा और सभी अच्छे संस्कार बच्चों को सिखाती हैं तेजस्वनी कन्या छात्रावास की मार्गदर्शक सुलभा देशपांडे पिछले 11 वर्षो से सभी उम्र के बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *