IMG 20240928 WA0042

पीकप वाहन चोरी के मामले मे पुलिस की त्वरित कार्यवाही मामले मे शामिल 02 आरोपी किये गए गिरफ्तार

अंबिकापुर :-मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संध्या व्यापारी साकिन भाथुपारा मणिपुर दिनांक 14/09/24 कों थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह का पुराना पीकप वाहन क्रमांक यूपी/64/बी टी/1998 फाइनेंस के माध्यम से क्रय कर उपयोग कर रही थी,घटना दिनांक 13 एवं 14/09/24 के दरम्यानी रात कों प्रार्थिया अपने पीकप वाहन कों घर के सामने खड़ा कर सोने चली गई थी

जो देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पीकप वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 295/24 धारा 303(2) बी.एन.एस.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर एवं साइबर सेल से मामले मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले संदेही की पहचान कर पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन डुमरिया भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया

आरोपी से पीकप वाहन चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी पूर्व पीकप वाहन मालिक राहुल सिंह के कहने पर एवं वाहन चोरी किये जाने हेतु पीकप वाहन का चाभी दिए जाने पर आरोपी द्वारा पीकप वाहन चोरी की घटना कारित कर पीकप वाहन कों खगड़िया बिहार मे ले जाकर छुपाकर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा जिला खगड़िया बिहार से उक्त चोरी की गई पीकप वाहन कों बरामद किया गया एवं आरोपी के साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उसके वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पूर्व मे पीकप वाहन का एक्सीडेंट कर दिए जाने के ऐवज मे उक्त बेचे गए पीकप वाहन के गाड़ी का चाभी देकर घटना कारित करने हेतु दोनों आरोपियों द्वारा स्कार्पियो वाहन मे अम्बिकापुर आकर घटनास्थल की रेकी कर वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पीकप चोरी की घटना कारित की गई,बाद मे पूर्व पीकप मालिक राहुल सिंह द्वारा स्कार्पियो मे आकर पीकप वाहन मे डीजल डालने हेतु डीजल डब्बा एवं चाड़ी का उपयोग किया गया था,जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया हैं

आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे धारा 303(5)बी.एन.एस.जोड़कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक डीएल/12/सीए/5428 एवं अन्य जप्ती कुम किमती लगभग 20/- लाख रुपये बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे,सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे,प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह,आरक्षक उमाशंकर साहू,अतुल शर्मा,मुकेश चौधरी,कुश सोनी,कंट्रोल रूम प्रधान आरक्षक गणेश कदम,साइबर सेल से अशोक यादव,लालदेव सिंह, विकाश मिश्रा,अनुज जायसवाल,रमेश राजवाड़े शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *