FB IMG 1727593402799

जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई गहरी नाराजगी

सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर तोपनो द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण,प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा अप्रारंभ व धीमी प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने कहा की जल जीवन मिशन केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है उन्होंने इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य अनुसार आमजन को बेहतर पेयजल की सुविधा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता,एसडीओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से और गुणवत्तापूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए है जिससे आमजन को जल जीवन मिशन योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मेसर्स जीतराम खुंटे द्वारा निर्धारित अवधि में कार्य प्रारंभ न करने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर ने मेसर्स जीतराम खुंटे के अनुबंध को निरस्त करते हुये अमानत राशि राजसात करने के आदेश दिए है।

इसके साथ ही कलेक्टर ने सक्ती जिले में जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिए है।साथ ही कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में अनावश्यक देरी या लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुवे संबंधित ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में आज अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुवे आवश्यक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *