IMG 20240929 WA0004

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से सायरन राउटर एवं प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन एवं वाहन चालकों पर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है।इस मामले में जिले की यातायात पुलिस पहले तो जन जागरूकता फैलाने के लिए चौक चौराहों एवं मुख्य सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों पर इस संबंध में पोस्टर पंपलेट चिपका रही है वहीं दूसरी ओर ध्वनि प्रदूषण मामले में उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चलानी की कार्यवाही भी सख्ती से कर रही है।

IMG 20240929 WA0005

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न तरीके से जन जागरूकता फैला रही है इसी के साथ उनके निर्देशन में जिले की यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने तथा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भी विशेष प्रयासरत है जिसके तहत यातायात पुलिस जन जागरूकता के लिए पोस्टर पंपलेट चिपकाने के अलावा नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चलानी की भी कार्यवाही कर रही है।

IMG 20240929 WA0006

जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं यातायात एस डीओ पी श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में जिलेके यातायात प्रभारी भूपेंद्र कुर्रे सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला एवं यातायात आरक्षक विकास कुमार पांडे द्वारा दल बनाकर ऐसे वाहनों की धर पकड़ कर रही है जो अवैध रूप से सायरन राउटर एवं प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं।

IMG 20240929 WA0007

ऐसे ही दो मामलों में एक यात्री बस को पेंड्रा के ग्राम आधार के पास रोक कर बस में लगे प्रेशर हॉर्न को निकाल कर चालानी कार्यवाही की गई तथा भविष्य में इस तरह के प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने की चेतावनी दी गई।यातायात पुलिस की टीम द्वारा इन सब मामलों में कार्यवाही करने के अलावा जन जागरूकता फैलाने का काम भी कर रही है जिसके तहत पोस्टर पंपलेट इत्यादि लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है तथा ध्वनि प्रदूषण रोकने में सहयोग की अपेक्षा की जा रही है इसके बावजूद भी यदि कोई सायरन राउटर और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करता है तो यातायात पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *