IMG 20240929 WA0038पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब पर लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश

01 आरोपी के खिलाफ 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

बिलासपुर :- विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह द्वारा जिले में चले रहे अवैध शराब ब्रिकी पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किए जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय)उदयन बेहार के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी मस्तुरी अवनीश पासवान के नेतृत्व में नशे के अवैध शराब ब्रिकी पर अकुश लगाने हेतु पतासाजी की जा रही थी आज दिनांक 28.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम भिलाई धनवार पारा में अपने घर में अवैध शराब ब्रिकी करने हेतु छिपा कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री तोखन् साहू को साथियों सहित बधाई दिए महेश साहू

सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भिलाई धनवार पारा में आरोपी नांही धनवार के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब को अवैध रूप से ब्रिकी करने के नियत से रखा मिला उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आब एक्ट के अतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर दिनाक 29.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, स.उ.नि.शिव चंद्रा आरक्षक शिवधन बजारे,प्रेम बंजारे ,सद्दाम पाटले का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *