साइबर जागरूकता पखवाड़ा के पांचवे दिन जनपद पंचायत में भी शासकीय कर्मचारियों हेतु आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- साइबर जागरूकता पखवाड़ा के पांचवें दिन सीईओ जनपद पंचायत पेंड्रा संजय शर्मा के सहयोग से उनके कार्यालय में समस्त जनपद स्टाफ और क्षेत्र के सचिवों को भी साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया।साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और दुष्यंत मसराम द्वारा इस कार्यक्रम में TAFCOP, डायल 1930,डिजिटल अरेस्ट,विभिन्न ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के तरीके और साइबर वालंटियर के बारे में बताया गया तथा वहां उपस्थित ऐसे कर्मचारी जो कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान रखते हैं उन्हें साइबर वॉलिंटियर बने और साइबर जागरूकता प्रमोट करने अपील भी की गई।
अब तक कुल 12 लोगों ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर जीपीएम जिले से वालंटियर बनने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तारतम्य में पुराना गौरेला क्षेत्र में थाना गौरेला पुलिस संग खैरमाई दुर्गा समिति के नवयुवकों ने निकाली साइबर जागरूकता रैली साइबर जागरूकता पखवाड़े के तहत सघन जागरूकता अभियान के मद्देनजर थाना गौरेला पुलिस द्वारा पुराना गौरेला स्थित खैरमाई नवदुर्गा समिति के नवयुवकों संग जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली लगभग पुराना गौरेला से संजय चौक तक निकली गई रैली में लगभग 500 युवक शामिल रहे और गौरेला नगर में साइबर जागरूकता अभियान के फ्लेक्स के साथ भ्रमण किया गया इस दौरान लोगों को साइबर फ्रॉड रिपोर्ट करने डायल 1930 की भूमिका और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की उपयोगिता के बारे में बताया गया निरीक्षक सनीप रात्रे,एएसआई विष्णु साहूऔर अन्य थाना स्टाफ भी रैली में मौजूद रहे ।