IMG 20241012 WA0034

पुलिस के सक्रियता एवं तत्परता से आरोपी को किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त टंगिया एवं लकडी का डंडा बरामद

बिलासपुर/सीपत :- 11.10.2024 को ग्राम मटियारी में रामफल शिकारी के द्वारा अपनी पत्नी मुमताज शिकारी का दोनो के बीच आपस में झगडा विवाद होने से टंगिया एवं लकडी के डंडा से मारपीट कर सिर एवं हाथ में गहरा चोंट पहूंचाने से मृत्यु कारित किया।जिस पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 503/2024 धारा 103(1) बीएनएस की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

IMG 20241012 WA0033

अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता साजी हेतु वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में त्वरित टीम गठित कर आरोपी रामफल शिकारी को हिरासत में लिया गया आरोपी रामफल शिकारी शराब पीया हुआ था अपनी पत्नी मुमताज शिकारी को खाना बनाने के लिये कहने पर, मुमताज के द्वारा खाना बनाने से मना करने,पर दोनो में आपस में विवाद एवं लडाई झगडा होने से आरोपी रामफल शिकारी के द्वारा घर में ही रखे टंगिया एवं लकडी के डंडा से हमला कर सिर एवं हाथ में गहरा चोंट पहूंचाकर पत्नी की हत्या कर दिया आरोपी रामफल शिकारी को गिरफ्तार किया गया है व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय,सउनि धर्मेंद्र यादव,शिव सिंह बक्साल,युगल शर्मा,प्रआर कोैषल वस्त्रकार,आरक्षक आकाष मि़श्रा,शरद साहू,भूपेंद्र पटेल, लक्ष्मण चंद्रा,प्रकाश जगत,म आर प्रियंका मिश्रा का विषेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *