FB IMG 1728822590816

एसपी ने कहा असत्य पर सत्य की जीत की तरह साइबर फ्रॉड रूपी बुराई पर सतर्कता की अच्छाई दिलाएगी जीत

साइबर जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सभी ने ली फोटो

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- विजयादशमी पर्व पूरे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है इस दौरान सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम का बृहद रूप से आयोजन किया गया।दत्तात्रेय मैदान गौरेला में हर साल जिले भर में सर्वाधिक लोग आते हैं। इस वर्ष लगभग 20000 से अधिक की संख्या में श्रद्धालु रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। पुलिस व्यवस्था देखने पहुंची एसपीजीपीएम आईपीएस भावना गुप्ता ने मिशन ग्राउंड और मल्टी परपज स्कूल ग्राउंड में मंच पर से लोगों को संबोधित करते हुए विजयदशमी की बधाई दी साथ ही अहंकार और असत्य रूपी रावण की बुराई का अंत करने की बात कही।

FB IMG 1728822596324

एसपी भावना ने कहा कि जिस तरह विजयादशमी के दिन सत्य ने असत्य पर जीत हासिल की थी इस तरह सभी लोग सतर्कता रूपी अच्छाई से साइबर फ्रॉड की बुराई पर विजय हासिल करें।साइबर जागरूकता पखवाड़ा और डायल 1930 के साइबर फ्रॉड केसेस में महत्व के बारे में बताते हुए उपस्थित जन सामान्य को साइबर जागरूकता का महत्व बताया गया साथ ही सभी लोगों को डिजिटल वर्ल्ड में साइबर सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया गया।

FB IMG 1728822618472

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों ने विशेष रुचि दिखाई और कईएफ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी साइबर जागरूकता पखवाड़े के सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आधारित पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल डीएसपी निकिता तिवारी निरीक्षक सनीप रात्रे और गौरेला पुलिस साइबर सेल के स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *