IMG 20241116 WA0026

एक प्रकरण में एक आरोपी के कब्जे से 79 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 15800 रूपये जप्त

चेतना विरूद्ध नशा अभियान के अंतर्गत नशे के विरूद्ध एवं नशा का व्यापार/व्यवसाय करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी

बिलासपुर :- पुलिस लगातार चेतना विरूद्ध नशा अभियान अंतर्गत नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे)के निर्देशन पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानों में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 16.11.2024 को सुबह पेट्रोलिंग के दौरान प्रभारी मोपका रामनरेश यादव को सूचना मिला कि ग्राम कुटिपारा मोपका मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है।

सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृव्य मे रेड कार्यवाही किया गया।

आरोपी लहूर सिंह धनवार पिता सरातू राम धनवार उम्र 39 साल पता कुटिपारा मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के पास से पांच पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा एवं दो दो लीटर के दो बोतल में भरी हुई 79 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 15800/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी के विरूद्ध वजह सबूत पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम के धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र मोपका आर.1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज आर.862 दीपक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *