100 कट्टी धान जब्त अवैध धान तस्करी पर की गई कार्यवाही
कोरबा :- कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अवैध रूप से धान की आवक को रोकने व बेचने के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में दिनांक 27-11-2024 वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 6221 में लगभग 100 कट्टी धान चिकनीपाली से लोड हो कर औराई होते हुए करतला की ओर जा रहा था। जिसको रोक कर सहकारी निरीक्षक एल.एन.जायसवाल एवं राजस्व विभाग के तहसलीदार करतला द्वारा जब्ती की कार्यवाही कर करतला थाना के सुपुर्द किया गया है। संबंधित के विरुद्ध मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।