नयी थैर्ड जेनरेशन होंडा अमेज का बहुत ही बेहतरीन तरीके से भव्य लॉन्चिंग शुभ होंडा
बिलासपुर :- नयी थैर्ड जेनरेशन होंडा अमेज का शुक्रवार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से भव्य लॉन्चिंग शुभ होंडा बिलासपुर मे किया गया इसकी लॉन्चिंग में शुभ होंडा के जनरल मैनेजर प्रवीन ज़ोसफ,EDT हेड कुंदन झा,एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर वीरेंद्र सिंह, सीआरजीबी बैंक से राहुल कर्न,एचडीएफसी से आयुष तिवारी,एक्सिस बैंक से विपुल सिंह सहित शहर के काफी गणमान्य नागरिक और शोरूम की पुरी टीम शामिल हुई नई होंडा अमेज़ हर तरह से एक बेहतरीन कॉम्पैसक्टम सेडान है जो स्टाइल,सुरक्षा,कनेक्टिविटी,ड्राइविंग अनुभव और आराम के मामले में नई ऊंचाईयों पर है यह भारत की सबसे पहली अफॉर्डेबल सेडान ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी वाली कार है
होंडा अमेज तीन ट्रिम लेवल्स वी,वीएक्स और जेडएक्स और छह खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है इसमें E-20 कॉम्प्ला यंट 1.2L 4 सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन है,जो पैडल शिफ्ट के साथ CVT 7- स्पीड और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस से गाड़ी चलाने का अनुभव शानदार बनता है सुरक्षा के मामले में होंडा अमेज में 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें पहली बार”होंडा सेंसिंग” ADAS टेक्नो लॉजी और लेनवॉच कैमरा के साथ सभी वैरिएंट्स में सिक्स एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किए गए हैं इसकी एक्शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरु है कार की बुकिंग शुरु हो चुकी हैं जिसके लिए आप शुभ होंडा बिलासपुर से सम्पर्क कर सकते है।