IMG 20241210 WA0029

बलिदान दिवस पर आदिवासी छात्रावास में पटवारी ने बच्चों को दी कॉपी,पेन,फुटबॉल व खाद्य सामग्री

कोरबा/हरदीबाजार :- शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान पर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बोईदा में पटवारी गोविंद कंवर द्वारा बच्चों को 2 फुटबॉल,कॉपी, पेन,फल,बिस्किट बांटे गए उतरदा पटवारी गोविंद कंवर ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व कॉपी,पेन,फुटबॉल,केला,सेव,बिस्किट बांटने का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करना है

वहीं कॉपी,पेन,खेल व खाद्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास,राजकुमार मरावी,जनकराम पटेल, अधीक्षक देवेन्द्र सिंह,केतन मरावी,अनिल, मनीष मरावी सहित बड़ी संख्या में बच्चों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *