ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में किया गया
आवास कैर्वत/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- अपने क्षेत्र को मजबूती ढांचा प्रदान करने के लिए और विकास कार्यों में लगातार बढ़ावा देते हुए ग्राम पंचायत मनौरा में जिला पंचायत सदस्य शुभम पन्द्रो एवम कांग्रेस के विशिष्ट अतिथियों के उपस्थिति में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया लोगो की मांग और शिकायत थी कि उक्त स्थान में वर्ष के समय जल भराव हो जाता था जिस कारण लोगों को आने जाने में समस्या होती थी जिसे ध्यान में रखते हुए यह मांग पूरी की गई।
उक्त भूमिपूजन में सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,प्रफुल्ल प्रकाश,नारायण शर्मा,धनरूप मरावी एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहें l