IMG 20241214 WA0008

अवैध रूप से रूपये पैसे का लालच देकर अंको की सट्टा पट्टी जुआ खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार

सटोरिया लालबहादुर कोशले के विरूद्ध थाना मे अपराध क्र. 506/24 धारा छग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत की गई कार्यवाही

मुंगेली :- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा जिला मुंगेली में अवैध रूप से जुआ,सट्टा,शराब व नशा व्यापार करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.आर.घृतलहरे के मार्गदर्शन में दिनांक 13.12.2024 को मुखबिर सूचना पर बशीर वार्ड मुंगेली मे लालबहादुर कोशले अवैध रूप से आम व्यक्तियों को रूपये पैसे का लालच देकर अंको पर कागज मे सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है

जिसे थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किये जिस पर लालबहादुर कोशले पिता स्व.नंदराम उम्र 35 वर्ष निवासी बशीर वार्ड मुंगेली छ.ग.के कब्जे से नगदी 210 रूपये व एक कागज मे अंक लिखित सट्टा पट्टी,01 नीला पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 13.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्र.506/24 धारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 कायम कर आरोपी लालबहादुर कोशले को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

FB IMG 1734162456714
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली/साईबर सेल मुंगेली,प्र.आर.मनोज सिंह ठाकुर आर.संजय यादव,अरूण साहू,मनोज टण्डन की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *