वास्तविक किसानों से हो धान खरीदी,कोचियों पर रखे पैनी नजर,अब तक लगभग 693करोड़ के 3.01 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
बिलासपुर :- कलेक्टर अवनीश शरण ने देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाए रखें कि किसानों को धान बेचने से लेकर भुगतान पाने तक के सारे काम आसानी से हो जाएं उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर अपना हित साधने वालों आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए कोचियों पर पैनी नजर रखें वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जाए।
जिले की सीमा पर भी लगातार चौकसी बरती जाए उन्होंने केंद्र में धान उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए अब तक कुल खरीदी का लगभग 25 फीसदी उठाव हो चुका है बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 693 करोड़ 46 लाख के 3.01 लाख मीटरिक टन धान खरीदी की जा चुकी है लगभग 65 हजार से ज्यादा किसानों ने अपने नजदीकी खरीदी केन्द्रों पर धान का विक्रय किया है इस बीच अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी जारी है।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही धान खरीदी की जाए नोडल अधिकारी सतत रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें कलेक्टर ने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली नये और पुराने दोनों तरह के बारदाने पयाप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर संभावित जाम एवं टोकन काटने की भी जानकारी ली और निर्देश दिए बताया गया कि भुगतान की भी कोई समस्या नहीं हैं कलेक्टर ने पंजीकृत सभी मिलर्स को उठाव करने के कड़े निर्देश दिए हैं बैठक में संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम एस एस दुबे,जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया,डीएमओ शंभू कुमार गुप्ता,सीईओ जिला सहकारी बैंक सुनील सोढ़ी और वीसी के जरिए सभी एसडीएम और तहसीलदार जुड़े थे।