IMG 20241228 WA0026

फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति द्वारा बिलासपुर अस्पताल के सहयोग नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया 

बिलासपुर :- फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर द्वारा इ लाइट मेडिसिटी अस्पताल बिलासपुर के सहयोग से पेंशनरों के परिवार के लिए दिनांक 22-12-2024 दिन रविवार को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन बिलासपुर में सुबह 9.30से दोपहर 1-00बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था

उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.के के तिवारी-डी एम एस,डा.आकाश-कार्डियोलाजिस्ट,डा.समर्थ शर्मा-गेस्ट्रोलाजी,डा.अखिलेश वर्मा,मेडिसिन,डा.सिध्दार्थ कुमार आर्थो,डा.लाजपत अग्रवाल-गेस्ट्रो सर्जन,डा.वैभव कांत यूरोलॉजिस्ट,डा.स्निग्धा गायनिक,डा.नवीन/डा.रानू साहू-डेंटल फिजियोथैरेपिस्ट टीम के द्वारा मुख्य रूप से ईसी,शुगर,बीपी लिपिड प्रोफाइल आदि से लगभग 155 लोगों की जांच की गई उक्त शिविर में डा.आकाश कार्डियोलॉजिस्ट के द्वारा बद्रीनाथ देवांगन को जांच कर हार्ट की समस्या बताया गया तथा सुझाव दिया गया कि आपके हार्ट का वाल्व चोक हो रहा है जिससे आपको कभी भी हार्ट अटैक आने की संभावना है इस खतरे से बचाव के लिए तत्काल आपरेशन कराना आवश्यक प्रतीत होता है

डा.आकाश की सलाह को गंभीरता से लेते हुए बद्रीनाथ देवांगन हास्पीटल में भर्ती होकर हार्ट की एंजियोप्लास्टी करवा लिए बद्रीनाथ देवांगन ने फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर के संरक्षक राजेन्द्र शुक्ला,अध्यक्ष ब्रम्हानंदओझा एवं संयोजक उमाकांत मिश्रा के साथ ही साथ फोरम के पूरे इंजीनियर्स टीम को तथा इ लाइट मेडिसिटी अस्पताल के डा.आकाश एवं उनके टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है

बद्रीनाथ देवांगन ने कहा कि शुरुआत में ही उनके उपचार एवं सलाह से जैसे मैं हार्ट अटैक के खतरे से बचकर मुझे नवजीवन मिला वैसे ही शिविर में अनेक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या एवं खतरे से बचाव के लिए फोरम का यह अभिनव पहल सराहनीय है मैं फोरम के पूरे इंजीनियर्स टीम का हृदय से आभारी हूं तथा अपेक्षा एवं अनुरोध करता हूं कि ऐसे शिविर भविष्य में लगाएं जाएंगे जिससे अधिकाधिक लोग इस पुनित कार्य का लाभ उठा सकेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *