Village Kateel Ke Government Private

बसना। महासमुंद जिले के ग्राम कटेल के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा बडे़ धूम धाम से मनाया गया छेर छेरा का त्यौहार।

आपको बता कि छत्तीसगढ़ का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में एक छेर छेरा का त्यौहार है, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत ज्यादा प्रचलित हैं और इस त्यौहार को लेकर बच्चों से लेकर नौजवानों और बुर्जुगो में काफी उत्साह रहता है और इसी कड़ी और उत्साह को देखते हुए महासमुंद जिले के ग्राम कटेल मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में छेर छेरा त्यौहार आने के पहले ही स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया।

परिवार,दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बन रहा पहली पसंद पर्यटन स्थल

बता दे कि इस त्यौहार में छोटे बच्चे से लेकर नौजवान तथा बुजुर्ग घर-घर छेर छेरा मांगने जाते है, और बदले में उनको धान, पैसा, फल और रोटी दी जाती है मगर खासतौर पर यह त्यौहार धान को लेकर है और सही मायने में केवल धान ही दिया जाता है। जिसको पाकर सभी खुश दिखाई देते हैं। और आपको बता दूँ कि छत्तीसगढ़ राज्य में धान की उपज सबसे ज्यादा है और छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *