IMG 20250122 WA0026

आम जगह पर तास के पत्तो से रूपयो के हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेलते 05 जुआरी पकडे गये 

बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह द्वारा जिले मे अवैध जुआ,सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश हैं एवं श्रीामन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वो शराबियो पर कार्यवाही किया जा रहा हैं।

दिनॉक 21.01.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कुछ व्यक्ति ईदगाह चौक के पास आम जगह पर रूपये पैसे का कट पत्ती नामक जुआ खेल की सूचना पर त्वरित थाना से टीम तैयार कर मौके पर रेड कार्यवाही किया जंहा कुछ व्यक्ति जुआ खेलते बैठते थे पुलिस को देखकर भागने का प्रयाश कर रहे थे मौके पर 05 जुआडियान मिले जिसके पास एवं फड कुल जुमला रकम 13900 रूपये व तास के 52 पत्ती जप्त किया गया,जुवाडियानों का कृत्य 3(2)छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से जुआडियानो के विरूध्द कार्यवाही की गई है। पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *