निर्वाचन

बिलासपुर/ बिल्हा विकासखंड के ग्राम खैरखुण्डी के पंचायत सचिव श्री मनहरण लाल सांडे को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 से जुड़े आवश्यक कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने के कारण सीईओ जिला पंचायत द्वारा तुरंत निलंबित किया गया है।

ईवीएम का प्रदर्शन राजनैतिक दलों और मीडिया के सामने

जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत भवन लखराम में नाम निर्देशन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पंचायत सचिव श्री मनहरण लाल सांडे नशे की स्थिति में पाए गए। इस गंभीर उल्लंघन के लिए उन्हें छ.ग. पंचायत आचरण नियम 1998 एवं छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तुरंत निलंबित कर दिया गया।

निलंबन के दौरान ग्राम पंचायत खैरखुण्डी का अतिरिक्त कार्यभार श्री अशोक कुमार दुबे, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत परसाही को सौंपा गया है। निलंबन की अवधि में श्री मनहरण लाल सांडे का मुख्यालय जनपद पंचायत बिल्हा रहेगा और इस समय उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का अधिकार प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *