कटेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सूरज साव /बसना :- शासकीय प्राथमिक शाला कटेल में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा गांव में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के बाद शाला प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात वहां उपस्थित शिक्षणगण एवं गांव के गणमान्य नागरिकों का स्वागत गुलाल से किया गया। जिसके पश्चात प्रधान पाठक हीरालाल मांझी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए 26 जनवरी की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, अच्छे से पढ़ाई करने और अपने माता-पिता, गांव, देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात बच्चों ने अपने गीत, कविता, भाषण कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित सभी लोग बड़े ध्यानपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिए।

स्टार्टअप के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ योजना का ऐलान

तत्पश्चात गांव के जयकुमार साव के द्वारा स्कूल को सेंलिंग पंखा भेंट किया गया। जिसको प्रधान पाठक श्री हीरालाल मांझी द्वारा शाला की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसकी जानकारी संकुल समन्वयक श्री अमित कुमार भोई जी को हुई। जिसमें उन्होने बताया कि भूतपूर्व छात्र केशव साव (जयकुमार साव) को कुछ सहयोग करने की बात कही थी।

जो उन्होने आसश्वत किया था कि गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर जरूर करूंगा। जिसे उन्होंने अपना वादा निभाया, इसके लिए मैं पूरे संकुल की ओर से केशव साव (जयकुमार साव) को बहुत आशीर्वाद भेंट करता हूं कि वे जीवन पथ पर हमेशा सफलता प्राप्त करें। जिसके बाद प्रसाद के रूप के बंूदी वितरण कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक हीरालाल मांझी, तरूण साव, प्रभाकर साव, जय कुमार साव, फुलसाय साव, दुरपत साव, केशव साव, बलराम भोई, सागरचंद पटेल, विमल सिदार सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्याक्रम का संचालन प्रधान पाठक हीरालाल मांझी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *