सूरज साव/ बसना – शासकीय प्राथमिक शाला हाड़ापथरा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा गांव में प्रभातफेरी विजय विश्व तिरंगा प्यारा, हम होंगे कामयाब गीत गाकर निकाली गई। प्रभातफेरी के बाद शाला प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात वहां उपस्थित शिक्षणगण एवं गांव के गणमान्य नागरिकों का स्वागत गुलाल से किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधान पाठक कन्हैया लाल पाण्डे ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और वहां सभी उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा की जानकारी दी और अच्छे से पढ़ाई करने और प्रतिदिन स्कूल आने सहित देश में अपना रोशन करने की बात कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को सभी के सामने रखा गया।
उसके पश्चात प्रधान पाठक कन्हैया लाल पाण्डे ने कहा कि हमारे स्कूल शा प्रा शाला हाड़ापथरा को शिक्षा, खेलकूद सहित विशिष्ट कार्यों एवं क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों का मै आभार व्यक्त करता हूं और मैं शाला परिवार की तरफ से उन्हें विशेष सहयोग सम्मान से शा प्रा शाला कटेल के शिक्षक तरूण कुमार साव, शा प्रा शाला कुरचुंडी डीपा अमित कुमार भोई (संकुल समन्वयक), शा प्रा शाला केरामुंडा के सोमप्रकाश साव जी को सम्मानित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मै आश्वत करता हूं कि इस तरह का सहयोग हमें आगे भविष्य में भी मिलता रहे। उसके पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक कन्हैयालाल पाण्डे, सहायक शिक्षक रूपानन्द दास, सहयोगकर्ता के रूप में शाला समिति अध्यक्ष शिवदास, गोपनाथ साव, शाला समिति महिला उपाध्यक्ष रीना वैष्णव, तरूण साव, संजय दास, निराकार साव, निर्जला, सुलेन्द्री, दीनबंधु, उत्तम, रतन, मोती दास, कन्हैया साव, यादराम साव, सुनील बरिहा, घुरूव, विरेन्द्र मिर्धा, नारायण, राजू वैष्णव, दिलीप मिर्धा, रजनी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्याक्रम का संचालन प्रधान पाठक कन्हैयालाल पाण्डे द्वारा किया गया।