ग्राम पंचायत से इस बार वार्ड नंबर से पंच युवा प्रत्याशी जनता का भरपूर मिल रहा आशीर्वाद
बिलासपुर :- जागेश्वर निर्मलकर इस बार वार्ड नंबर 18 मे नाली,पानी,वृद्ध पेंशन,राशन कार्ड,जिन महिलाओ को महतारी वंदन पैसा नहीं मिल रहा है उसे फार्म भरवा कर पैसे दिलाने का काम करेगा, उन्हें जनता से मिल रहा है भरोसा वक्त है बदलाव का वक्त है समाज सेवक को मौका देने का बड़े बुजुर्ग महिला युवा साथियों का समर्थन साथ है जनता और समाज के बीच में रहते है जागेश्वर निर्मलकर वार्ड नम्बर 18 ग्राम पंचायत लोखंडी के समस्त जनों का परिवार के सदस्य की तरह समझ सहज और उनकी परेशानी में हमेशा साथ रहते है और बहुत मेहनती समाज सेवक है l
Bahut badiya jageshvar bhai