IMG 20250217 WA0029

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 से जनपद पंचायत पद के प्रत्याशी(बाबा महराज)को जनता का भरपूर मिल रहा आशीर्वाद…

बिलासपुर :- तखतपुर,अशोक मिश्रा एवं पूर्व जनपद को इस बार जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21निरतु,लोखण्डी, तुरकाडीह,करहि,मौहार पारा,से झोपडी छाप पर इस बार गांव गांव से जिताना है..अशोक मिश्रा(बाबा महराज)का कहना है कि जनपद पंचायत सदस्य बनने के बाद गांव गांव में सड़क पानी,बिजली,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड विकलांग पेंशन,दिलाने का काम करेगा..

साथ ही जनपद पंचायत क्षेत्र 21 के नागरिकों को सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने का और स्थानीय विकास को प्राथमिकता देने का उनका संकल्प है..जिन महिलाओ को महतारी वंदन पैसा नहीं मिल रहा है उसे फार्म भरवा कर पैसे दिलाने का काम करेगा…साफ,सफाई,स्वास्थ्य सेवाएं,की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे साथ ही लोखण्डी,निरतु,तुरकाडीह,महौर पारा,करहि,गांवो के नागरिक और स्थानीय लोगो का समर्थन मिल रहा है..अशोक मिश्रा को जनता से मिल रहा है भरोसा वक्त है बदलाव का वक्त है समाज सेवक को मौका देने का बड़े बुजुर्ग महिला युवा साथियों का समर्थन साथ मिल रहा है जनता और समाज के बीच में रहते है..

जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी रफ्तार अशोक मिश्रा(बाबा महराज)अपनी समर्थकों के साथ तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के निरतु, लोखंडी तुरकाडीह,करहि,गांव,के पारा मोहला में वे घर-घर जाकर मतदाताओ से संपर्क कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें समाधान का भरोसा दिला रहे हैं।

पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां अशोक मिश्रा(बाबा महराज)पांच साल तक जनपद रह चुके हैं उनका दावा है कि उनके कार्यकाल में लोखंडी,तुरकाडीह,निरतु करहि महौरपारा में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है और कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुआ उनका कहना है सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का श्रेय उनकी जनपद कार्यकाल में जाता है उनके अभी कहना है कि उनके बाद के वर्षों में लोखंडी,निरतु,करहि, तुरकाडीह,महौरपारा में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई जिससे जनता में असंतोष बढ़ा है

जनसंपर्क में मिल रहा समर्थन अशोक मिश्रा के प्रचार अभियान को लोखंडी,के निवासियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है..वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं उनकी समस्याओं को सुन रही है और अपने विजन को सजा कर रहे हैं वे मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं अपने पिछले कार्यकाल के उन्हें फिर से चुना जाता है तो वह लोखंडी,तुरकाडीह,करहि,निरतु में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे और नई योजनाओं को लागू करेंगे.. उन्हें जनता से फिर मिल रहा है,एक बार भरोशा,समाज सेवक को मौका देने का बड़े बुजुर्ग महिला युवा साथियों का समर्थन साथ मिल रहा है जनता और समाज के बीच में रहते है!

अशोक मिश्रा(बाबा महराज)का संकल्प पत्र.. (1) प्रत्येक गांव में तालाब का संरक्षण एवं सौंदर्य करण।(2) पीने के पानी के उचित व्यवस्था करना।(3)गांव मोहल्ले में सी,सी रोड बनवाना।(4)पशुओं की देखभाल के लिए गौठान एवं चारागाह की व्यवस्था करना।(5)गावों की ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 24 घंटें बिजली की उपलब्ध कराना।(6)शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भू स्वामित्व का अधिकार एवं पट्टा दिलाना है।(7) गांव में आवासहीनो योजना को आवास उपलब्ध कराया जाएगा.(8) गावों में मुक्ति धाम बनवाना।(9) बाजार हाट में बैठने का व्यवस्था एवं पानी बिजली उपलब्ध करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *