IMG 20250222 WA0020

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण में 2 लाख 44 हजार 370 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

बलरामपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।जिसके अंतर्गत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में 23 फरवरी 2025 को मतदान होना है।मतदान के लिए मतदन दलों को मतदान सामग्री का वितरण क्रमशः शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर से किया गया।

IMG 20250222 WA0021

तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत वाड्रफनगर और रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायतों में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है कि वाड्रफनगर में 95 और रामचंद्रपुर में 94 पंचायतों में मतदान होना है जिसके लिए क्रमशः 221 एवं 256 मतदान केंद्र कुल 477 मतदान केन्द्र बनाये गए है। जिसके लिए मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें रामचंद्रपुर में 1076 एवं वाड्रफनगर में 932 कुल 2008 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पंचायत निर्वाचन अंतर्गत दोनों जनपद क्षेत्र अंतर्गत कुल 2 लाख 44 हजार 370 मतदाता है।

1740207045 4f13a47ce7aea99c5dbb

जनपद पंचायत क्षेत्र रामचंद्रपुर में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 897 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 63 हजार 748 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 62 हजार 142 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 07 है। जनपद पंचायत क्षेत्र वाड्रफनगर में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 473 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 59 हजार 559 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार 914 है। ज्ञातव्य है कि जिले में कुल 5 लाख 43 हजार 145 मतदाता हैं। जिसमें कुल 2 लाख 71 हजार 147 पुरुष एवं 2 लाख 71 हजार 990 महिला मतदाता हैं। तथा तृतीय लिंग के 08 मतदाता है। जिसमें से पहले एवं द्वितीय चरण में 2 लाख 98 हजार 775 मतदाताओं ने अपना मत दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *