बसना। बसना ब्लॉक के ग्राम आमापाली गांव में शनिवार को कोरबा से आए श्री योगेश्वरानंद जी महाराज के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथामृत वर्षा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हुआ।
यज्ञ के पहले दिन कलश के साथ महिलाओं व लड़कियों ने पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा गाजे-बाजेे के साथ निकला। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर नया तालाब शिव मंदिर से जल भरकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। बाद में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचा।
वहां से आरती कार्यक्रम के साथ ही श्रीमद् भागवत कथामृत वर्षा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया। कथा वाचन श्री योगेश्वरानंद जी महाराज के द्वारा 22 मार्च से 27 मार्च तक होगा।